Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Aug 2024 · 1 min read

*आ गये हम दर तुम्हारे,दिल चुराने के लिए*

आ गये हम दर तुम्हारे,दिल चुराने के लिए
*********************************

आ गये हम दर तुम्हारे,दिल चुराने के लिए,
गा रहें नगमें तराने, गम छुपाने के लिए।

हिल गई सारी जमीं,रो भी रहा है आसमां,
आ गये नभ से सितारे,पल मनाने के लिए।

आ रहे हम पास जितना,दूर उतना जा रहे,
क्यों बनाते हो बहाने,दिल दुखाने के लिए।

सोच कर आये हमीं तुझको भगाने आज हम,
रहगुजर में आ पधारे,चित लुभाने के लिए।

यार मनसीरत खड़ा,कब से यहाँ तेरे लिए,
देर से आये ठिकाने , मुख दिखाने के लिए।
*********************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेडी राओ वाली (कैथल)

Loading...