Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Aug 2024 · 1 min read

अगर आप आदमी हैं तो / (नईकविता)

अगर
आप आदमी हैं तो

पानी
आपको
भिगो नहीं सकता;

आग
आपको
जला नहीं सकती;

लेकिन
हवा आपको
सुखा सकती है,
अगर
आप आदमी हैं तो ।

पत्थर
आपको
चोटिल नहीं कर सकता;

काँटे
आपको
चुभन नहीं दे सकते;

लेकिन
स्व-दु:ख
या पर-पीड़ा
आपको रूला सकती है,
अगर
आप आदमी हैं तो ।

अगर
आप आदमी हैं तो ।
०००
— ईश्वर दयाल गोस्वामी ।

Loading...