Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jun 2024 · 1 min read

मुस्कुराहट खुशी की आहट होती है ,

मुस्कुराहट खुशी की आहट होती है ,
उसे झी भर के सुनो
मुस्कुराहट हर चेहरे की नज़ाकत होती है ,
उसे दिल भर कर देखो

मुस्कुराहट हर चहक के दिल की राहत होती है ,
उसे करो तुम महसूस
मुस्कुराहाट हर सच्चे धुआ की रेहमत होती है ,
इसे रखना तुम मेहफ़ूज़

यह मुस्कुराहट ही तुम्हारा अलंकार है ,
यह मुस्कुराहट ही तुम्हारा एक मात्र औज़ार है

आत्मविश्वास का संकेत है यह ,
इसे घमंड का रूप न दो
हर सच्चे दिल का गहना है ये ,
इसे झूट का स्वरूप न दो

हर पल है मुस्कुराने की वजह ,
इसे न भूलो
ज़िन्दगी जी भर के जीने का एक ही तरीका है ,
मुस्कुराकर
इसमें तुम घुलो और अपने आप से मिलो
चलो अपने आप से मिलो

Loading...