Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2024 · 1 min read

ख़्वाब में पास थी वही आँखें ।

ग़ज़ल
—” ‘ ” “—-‘ ” ‘ “—-” “—

ख़्वाब में पास थी वही आँखें ।
याद में रात भर जगी आँखें ।।

कुछ भी कहते हुये डरी आँखें ।
आपके साथ ही हॅंसी आँखें ।।

क्यों सताते हो बेवजह हमको ।
वार करते सदा दिखी आँखें ।।

जब भी देखा तुम्हें सनम हमने ।
इक कशिश सी भरी लगी आंखें ।।

हौसला हम कभी न छोड़ेंगे ।
साथ अपने चलें बड़ी आँखें ।।

तुम कहाँ हो करीब तो आओ ।
ढूँढती हैं तुम्हें मेरी आँखें ।।

ज्योटी श्रीवास्तव( jyoti Arun Shrivastava)
अहसास ज्योटी 💞 ✍️

Loading...