Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2024 · 1 min read

बात ही कुछ और है

बात ही कुछ और है।
वेटिंग टिकट से रेल सफर करने का
ऑर्डर देकर वेटर का वेट करने का
आई सी इयू में रोगी से भेंट करने का
बात ही कुछ और है ।
वादा देकर पलटने का
नहा-धोकर बाल झटकने का
कुस्ती में पहलवानों को पटकने का
बात ही कुछ और है।
बचपन में शरारती बनने का
जवानी में बुरी लत पकड़ने का
बुढ़ापा में रंग रोगन करने का
बात ही कुछ और है
औरत में श्रृंगार और सौंदर्य का
पुरुषों में ताकत और शौर्य का
शासक में चंद्रगुप्त मौर्य का
बात ही कुछ और है
शादी विवाह में इत्र का
आफत विपत में मित्र का
जीवन में उत्तम चरित्र का
बात ही कुछ और है।
फल में सदाबहार आम का
घर में माँ-बाप के काम का
भक्त में पवनपुत्र हनुमान का
बात ही कुछ और है |
प्राइवेट कंपनी में काम करने का
बोस की बात सुन चुप रहने का
पदाधिकारी की चमचागिरी करने का
बात ही कुछ और है|

Loading...