Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 May 2024 · 1 min read

संकल्प शक्ति

तीन तत्व से मिल बने , मन के सभी विधान ।
रजो-तमो-सतगुण जिसे , कहते हैं विद्वान ।।

इसी गुणों का ही रहे , मन पर सदा प्रभाव ।
मन के दृढ़ संकल्प को , देता यही सुझाव ।।

तीन तरह के हैं यहाँ , मन के दृढ़ संकल्प ।
रजो-तमो-सात्विक यही, करते क्रिया सुजल्प ।।

दूर-दूर फैले हुए , मन के मुक्त विचार ।
दृढ़ संकल्पित ही करे , सबको एक कतार ।।

संकल्पों के साथ जो , करता है हर काम ।
महापुरुष बनकर वही , कहलाता है राम ।।

Loading...