Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Mar 2024 · 1 min read

सत्य का संधान

सत्य का संधान
सत्य का संधान

सत्य का संधान

तमस से ज्योति की ओर एक यात्रा

अन्धकार से प्रकाश की ओर प्रस्थान

कुत्सित विचारों का अंत कर सदविचारों का आत्मसात

पतन से उत्थान की ओर मुखरित होना

विलासिता से सादगी की ओर पलायन

हर एक वस्तु और जीव में सत्य का बोध

मानवतावादी सोच की ओर चंद कदम

सद्विचारों से पोषित एक चरित्र

अहं से कोसों दूर तक कोई रिश्ता नहीं

फर्श से अर्श की एक सफल यात्रा

मानव से असाधारण मानव की ओर अग्रसर होने की

एक आध्यात्मिक यात्रा

आत्म साक्षात्कार की ओर अग्रसर होना

आध्यात्म को पूँजी बनाकर

त्याग, समर्पण और मर्यादा के भीतर रह सत्य का संधान

सत्य व्यवहार , सत्य आदर्श स्थापित कर

संस्कृति एवं संस्कारों के प्रति सकारात्मक सोच

एवं निष्ठापूर्ण पालन

सत्य का संधान अर्थात जीवन मुक्ति

सत्य का संधान अर्थात मोक्ष की प्राप्ति

अर्थात

पर्मात्व तत्व में विलीन होना

सत्य का संधान

तमस से ज्योति की ओर एक यात्रा

अन्धकार से प्रकाश की ओर प्रस्थान

Loading...