Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Mar 2024 · 1 min read

*बात सही है खाली हाथों, दुनिया से सब जाऍंगे (हिंदी गजल)*

बात सही है खाली हाथों, दुनिया से सब जाऍंगे (हिंदी गजल)
________________________
1)
बात सही है खाली हाथों, दुनिया से सब जाऍंगे
किंतु यहॉं कंगाल रहे जो, सोचो क्या जी पाऍंगे
2)
सिर्फ मोह-माया है पैसा, धरा यहीं रह जाएगा
प्रवचनकर्ता इसे बताने, लाखों लेकर आऍंगे
3)
इज्जत पैसों से होती है, रखो जेब में थोड़ा तो
अच्छे लगते वही लोग हैं, पेंशन जो घर लाऍंगे
4)
चिकने-चुपड़े मुखड़े वाले, अक्सर धोखा देते हैं
ठगने वाले मीठी-मीठी, बातें खूब बनाऍंगे
5)
धोखा खाने का मतलब है, तुम में कुछ सीधापन है
जो विश्वास करेंगे जग का, वह ही धोखा खाऍंगे
6)
बहला-फुसला कर जो तुमसे, रुपए लेने आए हैं
अगर सफल हो गए देखना, नजरे सदा चुराऍंगे
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451

Loading...