Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Feb 2024 · 1 min read

*समा जा दिल में मेरे*

माना मैंने कि उसकी नज़रों में
आज कोई किरदार नहीं है मेरा
लेकिन वो जानता नहीं
उसके बिना कोई वजूद नहीं है मेरा

सपने देखता हूं जिसके मैं
जानता हूं कि वो आज नहीं है मेरा
मेरे लिए वो अपनी पहचान खो दे
ये इरादा, यकीनन नहीं है मेरा

मैं तो चाहता हूं उसके नाम से पहचाना जाऊँ
मिल जाए मुझे बस वो जो आज नहीं है मेरा
समा जा तू इस तरह अब तो जीवन में मेरे
देखूं जब आईना मैं,उसमें चेहरा नज़र आए तेरा

ये चाहत है मेरी बस उसके ही लिए
हो जाए अहसास उसे भी, वो है बस मेरा
जग जाए अब ये प्यार उनके दिल में भी
मिल जाएगा मुझे फिर वो प्यार मेरा

मैं ही नहीं ये बहारे भी तेरे इंतज़ार में है
कह दे अब तो कब तक इंतज़ार करें तेरा
है तू फूल तो मैं भी हूं भंवरा तेरा
बस जा दिल में, कर ले अब तू भरोसा मेरा

चलती है जब ये ठंडी ठंडी पवन
दिल मचल जाता है जाने क्यों मेरा
याद आती है बस तेरी ही मुझे
बेक़रार हो जाता है ये दिल क्यों मेरा।

Loading...