Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Feb 2024 · 1 min read

मेरे हमदम

मेरी हमदम

मेरी पत्नी हरदम मुझ पर हरदम बरसती है
सावन भादो की झड़ी भी मुझे कमतर लगती है

घर में हर तरफ चकरी सी घूमा करती है
शाम तक थकी हारी चिढ़ चिढ़ि सी लगती है

मैं सैर कराऊं तो गुल बहार लगती है
हीरे का हार पहनाऊँ तो इतराती फिरती है

जीवन की नौका जब फैरी लगाती है
वह‌ बारी बारी से संग मेरे चप्पू चलाती है

इसकी प्यार भरी झिड़की भी भली लगती है
अपने पल्लू से मेरे माथे का पसीना पोंछने लगती है

वो मेरी हम-दम मेरी दोस्त लगती है
मेरी परेशानी में मेरे संग खड़ी होती है

Loading...