Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Feb 2024 · 1 min read

मित्रों सुनो

मित्र सुनो
मुझ मजलूम परिंदे की दास्तां
ऐसा मंजर कहाँ से लाऊ
जहां की रुत सुहानी हो
दो पल का सुकून पा जाऊं
जो हवा सुहानी हो
तारों भरी रात का नजारा
जहां मौजों की रवानी हो
घुटता है हर पल दम मेरा
जहाँ की हवा विषैली हो
जंगल मिटते चले हैं
दरख़्तों के निशान देखते हो
कर ही क्या सकती हो
ठूंठों पर बैठ कर तुम
आंसू ही बहा सकती हो
जहां ऊंची ऊंची मीनारें हो
वहाँ चैन कैसे तुम पाओगी
जहांँ गाड़ियों के चलते रैले हो
मेरी मानो कहीं दूर चली जाओ
जब दुनिया ही आभासी हो
आईना से कर लो दोस्ती
जब कोई अपना ना हो
मतलब की दुनिया में
जहाँ रिश्ते भी मतलबी हो
इधर उधर भटकती फिरती
क्या अपना घर ढूढ़ती फिरती हो

Loading...