Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Feb 2024 · 1 min read

*******खुशी*********

🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
☺️खुशी खुशी ऽऽऽऽऽऽऽऽ
ओ रे मेरी सखी,
ज़रा बता, क्या हैं खुशी?
जो रुलाए,या जो हँसाये॥
जो हृदय को दुखाए,या वो जो ह्रदय को सहराए॥

ओ रे मेरी सखी,
ज़रा बता, क्या हैं खुशी?
जो दे सबको सम्मान,या वो जो करे सबका अपमान॥

ओ रे मेरी सखी,
ज़रा बता, क्या हैं खुशी?
जो दे बलिदान,या वो जो करे खिन्न मन से प्यार का बखान।।

ओ रे मेरी सखी,
ज़रा बता, क्या हैं खुशी?
जो करे दोस्ताना व्यवहार, या जो करे दुश्मनी का प्रहार॥
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
रचनाकार – 😇 डॉ० वैशाली ✍🏻

Loading...