Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2024 · 1 min read

प्रेम इवाद्त

#प्रेम____

प्रेम इबादत है,
कोई #व्यापार नहीं l

प्रेम देना सीखाता है,
प्रेम लेना, एक #अवसर है l

प्रेम सरलता सीखाता है,
प्रेम मे झुकना एक #इबादत है l

प्रेम सादगी देता है,
प्रेम मे सुन्दर होना, एक #उपहार है l

प्रेम नम्रता सीखाती है,
शब्द #प्रार्थना मे बदल जाते है l

प्रेम में मस्ती आती है,
यहीं मस्ती #इबादत में बदल जाती है l

Loading...