Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jan 2024 · 1 min read

दिल की गुज़ारिश

दिल ने मेरे ये गुज़ारिश की है
रहने की इसमें तुझे इजाज़त दी है
मान जाओ मेरे दिल की ये अर्ज़
तुम्हारे लिए मैंने ज़माने की खिलाफत की है

हो जाओगे तुम जिस दिन मेरे
समझूंगा रब ने मेरी दुआ कबूल की है
कबतक सहनी पड़ेगी ये बेरुखी तेरी
ये तो बता दो जानेमन मैंने क्या भूल की है

हो बेखबर हालात से मेरे दिल की
मैंने तो हरपल तुझसे मोहब्बत की है
जीना चाहता हूं अब ज़िंदगी साथ में तेरे
जो भी ज़िंदगी जी है मैंने बस तेरी याद में जी है

देना चाहता हूं तुझे जीवन की हर खुशी
तेरे चेहरे पर हमेशा हंसी देखने की मुराद की है
अब तो आ जाओ न इस दिल में
तुझसे एक बार फिर फ़रियाद की है

है ये ज़िंदगी बस चार दिनों की
तू आज भी किस सोच में पड़ी है
जाने कब आ जाए बुलावा उसका
तुझे पाने के लिए मैंने ज़माने से लड़ाई लड़ी है

देख ले कभी तो इस दिल में
तेरे प्यार की शमा इसमें जली है
है नहीं कोई चाहत अब और इसकी
जबसे तुझे पाने की चाहत पली है।

Loading...