Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Nov 2023 · 1 min read

खेल और भावना

जैसा की सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं,
भारत की क्रिकेट टीम एकजुट होकर
अच्छी खेल भावना का परिचय देते हुए
और अपनी झोली में जीत दर्ज की,
न खिलाडियों को,
न ही शायद दर्शक-गण
जो खेल का लुत्फ़ उठा रहे थे,
दर्शक लोगों की हौसले अफजाई ने खिलाड़ियों की रगो में जोश भरने का काम किया,
.
देश का नाम रोशन करने के लिए
कोई कुछ भी करे,
वे भारत और भारतीयता के लिए समर्पित योगदान होता है,
ऐसे क्षण में भी कुछ लोग,
:- हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई किये बैगर
उन बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का खाना हज़्म नहीं होता,,
भारत देश हिंदू राष्ट्र तबही कहलवाने का हकदार है ।
जब तक यहां सभी धर्म के लोग रह रहे हैं,
और संगठित है,,
धर्म और राजनीतिक बहकावे में न आये,
हम सब भारतीय प्रथमतः है,
उसके बाद कुछ ओर ….।

Loading...