Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Sep 2023 · 1 min read

ग़ज़ल

ग़ज़ल

पता पल का नहीं है पर अलार्म भर के सोते हैं
भुला इंसान को पूजा बुतों की कर के सोते हैं/1

जिन्हें ख़ुद से मुहब्बत है दिलों से प्यार पाते हैं
खिले ग़ुल ज्यों हमेशा दिल सभी का हर के सोते हैं/2

अभी पागल मिलें हैं पर किसी पागल से मिल पाऊँ
यहाँ पागल किसी पागल से हरपल डर के सोते हैं/3

मुझे समझे मुझे जाने किसी में दम नहीं देखो
ख़ुदा ख़ुद को समझ मुझको रुलाकर हँस के सोते हैं/4

जिसे चाहत हुई दिल से उसे मंज़िल मिली यारों
चुराते काम से दिल जो वही सब मर के सोते हैं/5

मनुज जिसको नहीं प्यारा मनुज वो ख़ुद नहीं समझो
मिले ऐसे ज़रा होकर जरा मन कर के सोते हैं/6

लिखो ‘प्रीतम’ इबारत तुम पढ़ेंगे लोग मन्नत कर
चुने मोती जहां में लोग दिल में भर के सोते हैं/7

#आर. एस. ‘प्रीतम’

Loading...