Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Mar 2020 · 1 min read

? ? ? ? ? ? ? ?

कुछ ख्वाबों से ऊब गये क्या
कहीं और सपने बुनने लगे हो

मुहब्बत सच्ची नहीं लगती ?
गैरों को जो गौर से सुनने लगे हो

सब कुछ खोया दिल वीरान हो गया
यार ये इश्क कहां ? एहसान हो गया

चंद लम्हे ही तो थे हमारे पर ?
मुलाकात मे़ं भी मुहलत गिनने लगे हो

Loading...