Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Aug 2023 · 1 min read

चांद पर आदमी / musafir baitha

अमेरिका सन 1969 में यानी 54 वर्ष पहले ही मानव सहित यान चांद पर भेज चुका, हम अभी इत्ते दिनों बाद छूछे यान भेज रहे हैं।

अमेरिका कुल 24 वैज्ञानिकों को चांद पर भेज चुका हैं, जिनमें से 12 ने चांद की सतह पर चहलकदमी की।

इसी से समझिए कि अमेरिका के सामने हमारी अभी आई उपलब्धि कितनी पिद्दी है।

समझिए कि अमेरिका 54 वर्ष पहले फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण किया, और, हम खींच खांच के थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

Loading...