Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Aug 2023 · 1 min read

राखी धागों का त्यौहार

राखी धागों का त्यौहार
कितना सुंदर कितना मनोहर, ये राखी का त्यौहार,
इस दिन बहनें राखी से भाईयों की कलाई सजाती हैं,
माथे पर अक्षत रोली का सुंदर सा टीका लगाती हैं,
राखी के हर एक धागे से बंधा है भाई बहन का प्यार,
राखी धागों का त्यौहार……

राखी के धागों में हर एक भाई खुशी खुशी बंध जाते हैं,
राखी के दिन कोई भाई बहन बिना कहां रह पाते हैं,
दुनिया में कहीं भी हो बहन के पास खींचे चले आते हैं,
राखी के त्यौहार में झलकता इनका अनुपम प्यार,
राखी धागों का त्यौहार……

इसे बांधकर भईया बहनें एक दूजे के लिए मंगल कामना करते हैं,
राखी में बंधकर भाई जीवन भर बहन की रक्षा का प्रण लेते हैं,
इसमें दिखता बहन के लिए उनकी जिम्मेदारी और प्यार,
राखी धागों का त्यौहार……

इस राखी की लाज बचाने कृष्ण भी दौड़े आए थे,
एक धागे के बदले में फिर द्रोपदी को वस्त्र ढेरों लाए थे,
राखी के पावन बंधन से नतमस्तक है संसार,
राखी धागों का त्यौहार……

रक्षाबंधन में दिखती भाई बहन की पवित्र भावना,
इस दिन मांगती हर बहना बस यही एक कामना,
स्नेह सदा रखना मुझ पर नहीं चाहिए अन्य कोई उपहार,
राखी धागों का त्यौहार……
✍️ मुकेश कुमार सोनकर “सोनकर जी”
रायपुर छत्तीसगढ़ मो.नं.9827597473

Loading...