Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Aug 2023 · 1 min read

मृगतृष्णा

मृगतृष्णा

मृगतृष्णा का कर त्याग
मन से करें विचार
अनमोल रतन हो नारियां
पग फिसले गंवार

कर सम्मान नारी जगत का
खुद पाओ सम्मान
आदिशक्ति कलि कालिका
करो निज पहचान

आदिशक्ति जग जननी भवानी
रूप अनेक करत धार
बेटी,बहु और मां की मुरत
ले अनेक रूप अवतार

धैर्य पुर्ण मन मनन करो
नारी मान को राख
जल जायेगा विश्व जगत
जब उगलोगी आग

पति परमेश्वर बन रक्षक
रखता है निज पास
मृगतृष्णा है कामवासना
न कर किसी से आश

आशीष देकर समाज बीच
मिला जो तुमको साथ
पति परमेश्वर है मान उसे
न छोड़ये उनका हाथ

जग में पतिव्रता नारी का
होत जगत सम्मान
मृगतृष्णा में भटकत फिरै
कुलटा नार पहचान

आदिशक्ति मातृ स्वरूपा
नारियों को प्रणाम
निज शक्ति को पहचानिये
मृगतृष्णा है काम

डां विजय कुमार कन्नौजे अमोदी आरंग ज़िला रायपुर छ ग

Loading...