Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Aug 2023 · 1 min read

हमारे वीर सैनिक

है नमन उन वीरों को
जो वतन के काम आए
सियाचिन की ग्लेशियर पे
बर्फ हो गए खड़े खड़े
हम सबों के ही खातिर वो
अपनी जवानी गंवा देते
7 दिन बर्फ में दफन रहके
जिंदा निकलते हमारे वीर
सीने में गोली खाकर
मुस्कुराते हमारे वीर
है नमन उन वीरों को
जो वतन के काम आए

ठंडी गर्मी धूप छांव
ना दिखता है इन्हें कभी
हिमालय सा प्रहरी वीर
न झुकता है ये कभी
याद जब घर की आती
नैना इनकी नम हो जाती
मुल्क की हिफाजत में
प्राण देने को रहते तत्पर
जब तिरंगे से लिपटते
अपनी जिंदगी सफल मानते
है नमन उन वीरों को
जो वतन के काम आए

Loading...