Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jan 2024 · 1 min read

आदर्श लौट आऐं

राम मंदिर भव्य तो बन गया ,
भगवान की शान में।
अब जिंदा रखना है,
श्री राम के आदर्शो को घर के आंगन में।

अब कोई माता न रोए बजूर्ग होने पर,
कोई पिता न सोए फुटपाथ पर।
अब कोई न गरभ पात हो,
राम मंदिर पर सबको विश्वास हो।

पैसों की न जय कार हो,
सबका आपस में प्रेम का व्यवहार हो।
राम युग का फिर से प्रकाश हो,
हर दिल में बहती भगति धार हो।

भगति और प्रेम भाव इतना बढ़ जाए,
कि श्री राम फिर से आने को आतुर हो जाए।
राम मंदिर में फिर से मन की दीप ज्योति जग जाए

राम मंदिर का सम्मान तब बढ़ जाए,
जब हर कोई सच्ची भगति की सीढ़ी चढ़ जाए।
हर तरफ भगवा ही भगवा लहराए,
धरती पावन और मन मगन हो जाए।

Loading...