Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Aug 2023 · 1 min read

लखनऊ शहर

जूझ कर जाम से हर गली हर प्रहर।
झुक गया तंत्र शासन का शामो शहर।
रेंगती वाहनों की कतारें कहें,
यह नगर है नफासत का लखनऊ शहर।

ई रिक्शे का दिखता शहर में कहर।
कार पार्किंग व्यवस्था की है कुछ खबर।
जाम से जूझता जो शहर है मेरा ,
शानो शौकत निराली निराला शहर।

डा प्रवीण कुमार श्रीवास्तव प्रेम

Loading...