Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jul 2023 · 1 min read

दिल की भाषा

पत्थर जैसा दिल बना हो जिसका,
वह कोमल दिल की भाषा क्या जाने ?

रस विहीन हृदय हो जिस व्यक्ति का,
वह प्रेम प्यार की परिभाषा क्या जाने ?

जीवन रहा सदैव हो नीरस जिसका,
वह मधुमास की परिभाषा क्या जाने ?

जीवन में रही सदैव निराशा जिसके,
वह आशा की किरणों को क्या जाने ?

अंधकारमय जीवन रहा पूरा जिसका,
वह सूरज की किरणों को क्या जाने ?

मिला नही जीवन में कही प्यार जिसे,
वह प्यार की परिभाषा को क्या जाने ?

सोने में बीत गया पूरा जीवन जिसका,
वह सुबह की सैर का सुख क्या जाने ?

आर के रस्तोगी गुरुग्राम

Loading...