Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jun 2023 · 1 min read

साड़ी हर नारी की शोभा

साड़ी हर नारी की शोभा है ,
अपितु साड़ी में ही नारी कि शोभा है ।

अति सुन्दर लगे गरिमा लिए हुए ,
संस्कार शीलता दर्शाती शोभा है ।

लज्जा की रक्षा करती घूंघट के सहारे,
सुंदरता को और निखारती यह शोभा है ।

वृद्ध जनों एवं गुरुजनों का आदर जिसमें ,
सर पर पल्लू आदर /सम्मान की शोभा है ।

साड़ी धर्म,जाति,ऊंच नीच की दीवारें तोड़,
अमीर गरीब सभी के तन की शोभा है ।

साड़ी रंग रूप न देखे,न देखे मोटी पतली ,
जैसी भी नारी पहने ,यह सबकी शोभा है ।

साड़ी लाए नारी के व्यक्तित्व पर निखार ,
आत्म विश्वास ,आत्म सम्मान और आत्म गौरव है।

साड़ी है नारी की सुंदरता का पैमाना,
न जाने क्यों सिने तारिकाएं क्यों न इसे अपनाए!
शामिल करें यदि इसे आदत में अपनी तो, देश की जनता का जायदा सम्मान पाएं ।

समाज की हर उम्र की नारी का सम्मान बढे
नारी जनित भीषण अपराध समाज में समाप्त हो जाएं ।

आखिरकार हमारे देश की संस्कृति और
सभ्यता की शोभा है सारी ।

Loading...