Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jun 2023 · 2 min read

बोलते हैं जैसे सारी सृष्टि भगवान चलाते हैं ना वैसे एक पूरा प

बोलते हैं जैसे सारी सृष्टि भगवान चलाते हैं ना वैसे एक पूरा परिवार हमारे पिता चलाते हैं,

आज फादर डे हैं पीता दिवस पिता दिवस है, तो अपने एक ही दिन पिता दिवस नहीं, हर दिन माता पिता दिवस होना चाहिए, हर दिन उन्हें खुश रखना चाहिए अपने माता-पिता को आप वह दिन भी याद करिए जिस दिन हमारे को जब हम छोटे होते थे तो हर एक चीज हर एक चीज जिस जिस चीज की हमारे को जरूरत होती है ना वह कौन लाता था, वह पिता ही लाता था हम किसी दुकान पर जाते थे तो बोलते थे कि पिताजी हमें यह चाहिए चाइए उनके पास कुछ भी ना हो फिर भी जैसे तैसे करके वह चीज हमारे लिए दिलाते थे इसलिए हमें खुश रखने के लिए ताकि यह रोए ना दुखी ना हमारे बच्चे इतना कुछ सोचते थे, हमारे माता-पिता हमारे लिए, खुशनसीब है वो लोग जिनके पास मां-बाप है उनका भी सोचो जिनके पास मां-बाप नहीं होते हर दिन उनके लिए स्पेशल बनाओ हर दिन एक ही दिन माता पिता दिवस नहीं होता है नहीं होता है कि दिन पिता दिवस नहीं होता हर दिन उनको खुशियां देने की कोशिश करो,
हर दिन अपने मां-बाप से प्यार करो और उनको प्यार दो जैसे हमारे हमारे माता पिता हमारे को बचपन में प्यार देते थे हर तरह से खुश कोशिश करो उनको खुश रखने की जिंदगी बार-बार नहीं मिलती जिंदगी में माता-पिता हर किसी को नसीब नहीं होता जिन जिन के पास है वह सोचिए कि भगवान हमारे पास है बोलते हैं कि भगवान खुद नहीं आ सकते तो उन्होंने मां बनाई और श्रीहरि हर किसी के पास नहीं आ सकते तो उन्होंने पालन करने के लिए पिता को बनाया इसलिए हर दिन मां-बाप को खुश रखो प्यार करो किसी चीज के लिए ज्यादा जिद मत करो , जैसे बचपन में हमारे माता-पिता हमें गले लगा कर रखते थे ना वैसे ही आज आप भी हमें गले लगा कर पिता दिवस की शुभकामनाएं दे।

Loading...