Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jun 2023 · 1 min read

छोटी सी प्रेम कहानी

ख़्वाब था ये मेरा
ज़िंदगी उसके संग बितानी थी
जोश था उस वक्त बहुत
नई नई आई जवानी थी

मैं उसका दिवाना था
और वो मेरी दिवानी थी
एक छोटी सी
हमारी प्रेम कहानी थी

उसके दिल में बसता था मैं
लगती हर सुबह कितनी सुहानी थी
देखकर चेहरा उसका
कटती ख़ुशी से ये ज़िंदगानी थी

खुश थी वो भी बहुत
लग रही कोई फ़िल्मी कहानी थी
हर मोड़ पर नई खुशियाँ
हमको दे रही ये ज़िंदगानी थी

वो छाई थी मेरे दिलो दिमाग़ पर
लगता था ये जान पहचान पुरानी थी
सही समय की तलाश में था मैं
दिल की बात उसे मुझको बतानी थी

बताई जब दिल की बात उसको
कौन जाने वो बदल जानी थी
दूरियां बना ली उसने
शुरू हो गई मेरी दुख भरी कहानी थी

न जाने कैसे लग गया
ग्रहण हमारी इस कहानी पर
कुछ पता न चला
जाने कैसे वो हो गई अनजानी थी

मैं तो अब भी उसका दिवाना था
लेकिन अब वो किसी और की दिवानी थी
कहाँ कहाँ नहीं ढूँढा मैंने उसको
जाने कहाँ खो गई अब वो प्रेम कहानी थी।

Loading...