Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jun 2023 · 1 min read

अंत समय

जीवन के चंद सांस की घड़ियों में आखिरी घड़ी में कुछ ऐसा काम करो कि रिश्ते नाते छोड़ कर मोह माया को त्याग कर ईश्वर का नाम लेकर के मरो।

हाड मास के पुतले के लिए धोखा खाकर यूं ही ना मरो वरना अगर तुम्हें प्रिय है तो ईश्वर से प्रेम करके उनका गुणगान गा करके मरो।

जीवन में ईश्वर की भक्ति हमेशा करो अंत समय में ईश्वर की गोद में मारो।

अंत समय हमारा किसी भी रूप में मौत बनकर आ सकता है अंत समय परीक्षा की घड़ी होती है बस उस समय डगमगाना नहीं बस अपने ईश्वर का गुणगान करना।

अंत समय में जिसने लिया ईश्वर का नाम वह हुआ भवसागर से पार जिसने नहीं लिया वह जिसने नहीं लिया प्रभु का नाम वह गया 84लाख योनियों के उस पार।

यह उन लोगों के लिए है जो करते नहीं गुणगान ईश्वर का अंत समय बड़ा बलवान है चाहे कोई पापी ही क्यों ना गुणगान करें वह भवसागर से भी उस पार है भवसागर से भी उस पार है।
✍️वंदना ठाकुर, ✍️

Loading...