Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Jun 2023 · 1 min read

हमारे दिल की ख्वाहिश

हमारे दिल की ख्वाहिश थी
कि कोई हमसे प्यार तो करे
सुनसान रास्ते पर चलता मैं अकेला
किसी मोड़ पर कोई इंतजार तो करे

रातभर हमे चिढ़ाए किसी और के नाम से
हम नाराज हो उनसे, गुस्सा वो बार बार करे
आधी जिंदगी गुजरी किसी ने वादा नही किया
झूठे ही सही पर कोई वादे हजार तो करे

सराफत की जिंदगी से ऊब गया हूं मैं
इश्क का इल्जाम लगाकर कोई गुनहगार तो करे
दिल दिल ना रहा, बन गया है कोरा पन्ना
कोई हमारे दिल को पढ़कर अखबार तो करे

सुकूं से कट रहे है जिंदगी के रास्ते
हमसे इश्क करके कोई बेजार तो करे
हम भी कहे किस पागल से पड़ा है वास्ता
इस तरह की बातें कोई बेकार तो करे

अब तन्हाइयों की नींद सो रहा हूं आजकल
हमसे दिल लगाकर हमे, कोई बेदार तो करे
दुनिया में दौलत नही है मुफलिस के नाम पर
अपना दिल मेरे नाम करके कोई हकदार तो करे

Loading...