Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Jun 2023 · 1 min read

मेरी नीर भरी नजरें

मेरी नीर भरी नजरे
जिसकी एक झलक को तरसती हैं
उसकी ख्वाब सजी आंखों की
चमक कोई और है

जिसके होंठो की मुस्कुराहट
मेरी दुआओं में बरसती है
उसके लबों पे
खुशकिस्मत नाम कोई और है

कंधो पे सर रख जिसके
सुकूं की नींद मिलती है
उन कंधो के सुकूं का
हकदार हुआ कोई और है

बाहों के घेरे में जिसके
मेरी सारी दुनिया बसती है
उनकी बाहों में जहां
उनका बना कोई और है

हाथों में हाथ थाम जिसके
साथ से जिंदगी चहकती है
उन हाथो में साथ वाला
अब हाथ कोई और है

जिसके कदमों से मिला कदम
मेरे ये जमीन चला करती है
सफर ए जिन्दगी में उनके साथ
अब चल पड़ा कोई और है

ख्वाबों की मेरे ये कहानी
लम्हा दर लम्हा बिखरती है
रह गया वो ख्वाबों में मेरे
उसकी हकीकत कोई और है

दिल और दिमाग की मेरे
जंग हर रोज हुआ करती है
समझाऊं कैसे मैं खुदको,
उसके दिल में बस गया कोई और है

कहते है बहुत नसीबवाले होते है वो
जिन्हे उनका प्यार मिल जाए
मेरे नसीब में वो नही क्योंकि
नसीब में उनके लिखा जा चुका कोई और है…

Loading...