Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Jun 2023 · 1 min read

अमन राष्ट्र

गुजरता साल देखकर
दिल कह रहा है !
क्यों हर घड़ी
लहू बह रहा है !!
इस बरस भी खून-खराबा
अपहरण, आगजनी !
बम-विस्फोट, बलात्कार
बरसों से ये बात चली !!
आखिर कब तलक
वह साल आएगा ?
जब भारत
“अमन-ऱाष्ट्र” कहलाएगा !!

✍️_ राजेश बन्छोर “राज”
हथखोज (भिलाई), छत्तीसगढ़, 490024

Loading...