Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 May 2023 · 1 min read

यह दुनिया भी बदल डालें

बदल लें खुद को तो,
यह दुनिया भी बदल डाले ।
इरादो से हथेली पर
मुकद्दर अपना लिख ड़ाले ।।
मुमकिन है सब,
नामुमकिन नहीं कुछ भी ।
यकीं करके खुदी पर,
क्यूँ न खुदी को आज़मा ड़ाले ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...