Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 May 2023 · 1 min read

हम इतने सभ्य है कि मत पूछो

हम इतने सभ्य है कि मत पूछो
जब भी कभी किन्नरों को देखते हैं तो बस
उनको देखते ही जाते हैं….
हम ठहरे समाज के स्वघोषित ठेकेदार
हमने उनको उनकी माँ से अलग किया
फिर उनसे ताली भी बजवाया है
पढ़ लिख गए तो क्या हुआ?
हमने तो उनको अपने घरों में नचवाया है
ये सोचकर कि इनकी दुआ में असर होता है
अपनी दहलीज़ के अंदर कदम रखवाया है
वरना वो किस काम के हैं न नर हैं न नारी
मुझे तो लगता है उनके सीने में दिल भी नही होते
न ही जिस्म में उनके हमारी तरह लाल लहू।
इसलिए तो हम ठेकेदारों ने
उनको समाज से दूर फिकवाया है

Loading...