Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 May 2023 · 1 min read

हम ये कैसा मलाल कर बैठे

(18)
हम ये कैसा मलाल कर बैठे।
दिल का तुम से सवाल कर बैठे ।।

प्यार करना हमें न आया मगर।
इश्क में हम कमाल कर बैठे।।

खोये थे हम तिरे खयालों में।
पर हकीकत ख़याल कर बैठे।।

ज़िक तेरा जबान पर ला कर ।
अपना चेहरा गुलाल कर बैठे ।।

आप को चाहते हैं उन से कहा।
हम भी कैसी मजाल कर बैठे ।।

डाॅ फौज़िया नसीम शाद

Loading...