Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 May 2023 · 1 min read

एक सबक इश्क का होना

एक सबक इश्क का होना, जिंदगी की राहों में,
हर दिल को गहराईयों से, प्यार की सीख सुनाता है।

इश्क में सच्ची तर्किबें, कभी किताबों में नहीं,
बल्कि हृदय की अंतरंगता में, स्पर्श करके समझाता है।

इश्क में बेवजह खोना, खुशी की नई परिभाषा है,
हर लम्हे को अरमानों में, गुलशन बनाकर रखता है।

इश्क की मस्ती में जीना, जीवन का नया आयाम है,
दरिया बनकर बहना, खुद को नदी की आवाज़ है।

इश्क में सच्ची नज़रें, भावनाओं की पहचान है,
दिलों को एक-दूसरे से, अनदेखा नहीं करता है।

इश्क की राह में चलना, खुद को खो जाना है,
प्यार की मंजिल तक पहुंचने, खुद को बचा लाना है।

इश्क की ज़द में जीना, हर पल खुशियों का राग है,
खुदा की नज़रों में देखकर, प्यार की बरकत समझाता है।

इश्क का सबक सीखो दोस्तों, जीवन की असली महक है,
प्यार की मिठास को पाकर, हम खुद को पुरा करते हैं।

Loading...