Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 May 2023 · 1 min read

किस कदर है व्याकुल

किस कदर है व्याकुल
धरा और गगन
मेल हो जाऐ इनका
करो कुछ जतन
तुम निहारो तो सही
गगन की तरफ
कुछ कह रहा है
वो गुनगुनाते हुए
हवाऐ बनी है
पत्रिका प्रेम की
पंछी बने हुए है डाकिए
स्वर छेड़ती
बहती ही जा रही
पर्वतों से निकलती
हुई एक नदी
किस तरह हो मिलन
करो सब जतन
व्याकुल हे धरा और व्याकुल गगन
दोनो बिछडो की तडपन को देखा बहुत
दोनो के अश्रुओ को देखा बहुत
प्रकृति की गोद मे
पर्वतो के परे
एक मनोरम जगह
ढलते सूरज के संग
पंछीयो की उमंग
हल्की हल्की हवा
ले कर खडा है क्षितिज
दोनो के प्रेम की कहानी लिए
दोनो को एक करता हुआ क्षितिज
सुशील मिश्रा (क्षितिज राज)

Loading...