Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 May 2023 · 2 min read

बेटी एक स्वर्ग परी सी

बेटी एक स्वर्ग परी सी
अनमोल तोहफ़ा कुदरत का
जब पग धरा पर ये रखती
निहारती रहती चेहरा माता
अपनी सी प्रति बिम्ब देख
रौनकता से हर्षित होती
मां बनने का गौरव पाती
लक्ष्मी की एक रूप कन्या
बेटी है वरदान जनों का
अमूल्य धरोहर रत्न धरणी का
झिलमिल रोशनी में आती
पर जग रोशन कर देती बेटी
स्वर्ग परी सी सुंदर बेटी
माता की दामन चुनरी में
पली लिखी पढ़ी बढ़ी बेटी
जग की शोभा बढ़ाती बेटी
मां सास बहु बनकर बेटी
पूजी जाती जग में बेटी
सौम्य सुन्दरता से इनकी
आंगन में खुशी पल आती
पग घुंघरू छन छना छन छन
छन मधुर संगीत की नाद बिखेर
तुतली मनभावन संवादों की
छोटी मधुर स्वर की पुड़िया बेटी
गुडिया नाम लेती बिटिया का
मोह माया की जाल बिछाती
वर्चस्व स्थापित कर भावों से
सरस दिल परिवार बनाती बेटी
ममता प्रेम अमृत बरसाती बेटी
चहल कदमी किलकारी से
परिजनों का मन मोहती बेटी
रूप यौवन अगाध सुन्दरता
सुहाग सिंदुर श्रृंगारी बिंदिया
सुहागिन हो नारी सी बिटिया
सृष्टि सतत् प्रकृति प्रकिया में
अपनी भागीदारी देती बेटी
कोमल नाजुक पग की बेटी
विरांगनाओं की वीर पग से
कर्मवीरों का पग बनती बेटी
सारी भ्रांति नाजुक नारी का
क्षण में दूर कर देती बेटी
भार नहीं वर्फ फुहार है बेटी
सहज सब्रता सहनशीलता
वर्फ अटल चट्टान है बेटी
मां पिता के नयनों का तारा
मानस के दिलों का प्यारा
समाज की गौरव है बेटी
जन जन की जुवान है बेटी
देश का अभिमान है बेटी
मातृभूमि की वरदान है बेटी
सरगम की पहचान है बेटी
धरती का श्रृंगार है बेटी
जगत तुझे सहृदय से
धन्यवाद देती है बेटी ॥

तारकेश्वर प्रसाद तरूण
पुस्तकालयाध्यक्ष

Loading...