Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 May 2023 · 1 min read

पति परमेश्वर

हम कैसे हैं भक्त बने यह
अब समझ में आया है
भांग धतूरा खाने वाला
सच्चा भक्त बन आया है
जिसके ऊपर गंगाधारण
वह शिव भक्त कहलाया है
अब तो समझो मानो तुम
ये क्या कुकर्म कराया है
गोरा भी यह कहती सबसे
मेरा पति सबसे निराला है
मैं पूजू अपने ही पति को
तुम क्यों नहीं पूजन करती हो
छोड़ो वो आडंबर माया
मेरा पति तो भोले भंडारी हो
विश्व विदित का ज्ञान है सबको
फिर क्यों प्रपंचों में पड़ा है
हां । मैं हूं पार्वती शिव शक्ति
हां । तुम बनो अपने पति शक्ति

शक्ति जब तुम बन जाओगी
बाधाओं का भूचाल फूट जाएगा
फिर लोग तुम्हें ही खा जाएंगे
तुम्हारे ऊर पै कंलको की बरसात होगी
क्या झेल पाओगी उन बाधाओं को
जो मैं अपने जीवन भर झेली
मैं पार्वती हूं

ना शंकर बनना था

ना पार्वती बनना

बस ।हे सुरेखत्व।

अपने स्वामी को परमेश्वर मानना था।

**प्रेमदास वसु सुरेखा***

Loading...