Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 May 2023 · 1 min read

वो देखते ही खिलखियाए

वो देखते ही खिलखियाए
*********************

वो देखते ही खिलखिलाए,
काम आ गई सारी वफाएं।

मुस्करा कर नजरें मिलाई,
थोड़ा थोड़ा सा वो शरमाई,
बात दिल की कैसे बताएं।
काम आ गई सारी वफाएं।

ले हाथ,हाथ में था दबाया,
खिल उठा फूल मुरझाया,
हाल ए दिल क्या सुनाएं।
काम आ गई सारी वफाएं।

नजारा जन्नत का आया,
इंगित इशारा समझ आया,
भाव प्यार के कैसे छुपाएं।
काम आ गई सारी वफाएं।

सीधा तीर सा था निशाना,
चल पाया ना कोई बहाना,
जिंदा जीने की हैं आशाएं।
काम आ गई सारी वफाएं।

मनसीरत अदा का दीवाना,
प्यारा प्रेम का वो नजराना,
चहक उठी सारी दिशाएं।
काम आ गई सारी वफाएं।

वो देखते ही खिलखिलाए,
काम आ गई सारी वफाएं।
*********************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...