Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 May 2023 · 1 min read

सूरज की किरणों

सूरज की किरणों से सजी सुबह,
स्वप्नों की पलकों पे चमके अहसास।
धरती की गोद में फूलों का रंग,
हर मन को हंसी और खुशियों से भर दे व्याप।

स्नेह की बारिश बरसे मन में,
दोस्ती का संगीत गूंजे जग में।
प्यार की मिठास सबको लगे,
हृदयों की संगीतमय अवधारणा जागे।

यहाँ एकता का जादू चले जहाँ,
सबका दिल मिलकर बदले विचार।
खुशियों का अनंत सागर हो यहाँ,
अहमियतों की बहार समझे संसार।

व्यापार की भीड़ और दौड़ छोड़,
मन को शांति का नया अनुभव हो।
प्रेम की पवित्र आहट महसूस हो,
हृदय को स्नेह का पाठ सिखाती रोशनी हो।

एक दूजे के लिए सदैव प्यार,
मिलजुलकर जीने की आदत बन जाये।
हृदय की आवाज़ में बसे सौभाग्य,
प्रेम की कहानी बनी बन जाये।

Loading...