Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Feb 2023 · 1 min read

*अतिक्रमण ( हिंदी गजल/गीतिका )*

अतिक्रमण ( हिंदी गजल/गीतिका )
————————————————
(1)
हट्टी – कट्टी सड़क हर जगह, इस कारण बीमार है
लाइलाज अतिक्रमण वायरस, की क्यों कि भरमार है
(2)
आधे घंटे तक दुकान के, बाहर माल सजाते
आधा अंदर है तो आधा, बाहर कारोबार है
(3)
धरना और प्रदर्शन जितना , चाहे उतना करिए
रस्ता जाम मगर करने का, कब किसको अधिकार है
(4)
बेतरतीब सो रही बाईकें, सड़कों से यह कहतीं
हमें निकट ही कहीं एक, पार्किंग-घर की दरकार है
(5)
रिक्शा पर प्रतिबंध लगा है, आम आदमी रोता
जिसकी अपनी नहीं सवारी, बेचारा लाचार है
————————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99 97 61 5451

Loading...