Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 Feb 2023 · 2 min read

कवितायें सब कुछ कहती हैं

अनुराग बिखेरे फिरती हैं।
कवितायें सब कुछ कहती हैं।
निर्झर बन करके बहती हैं,
कवितायें सब कुछ कहती हैं।

प्रिय ग्रन्थों के अध्यायों में,
बन हीरा पन्ना मणि मोती ।
हैं अक्षर बन करके जीवित,
देदीप्यमान इनकी जोती।

इनमें सुख,दुख,करुणा,क्रन्दन,
कहीं हास्य श्रृंगार व है वन्दन।
कहीं व्यंग्य,प्रेम,अभिनन्दन है,
कहीं कीकड़ है कहीं चन्दन है।

सब कुछ अंतर में समा लिया।
कभी प्रेम किया कभी रुला दिया।
कभी लोट पोट कर देती है।
आँचल में सब भर लेती है।

तन छोड़ चले जो कलमकार,
शब्दों में जीवित महाकार।
ज्यों नील गगन में तारे हैं,
अक्षर बन साथ हमारे हैं।

शिव तांडव कविता के अंदर,
अब भी जीवित है दशकन्दर।
रुद्राष्टक में है रामबोला,
आह्लादित होते शिव भोला।

मार्कण्डेय शक्ति पुराण में है,
श्रीव्यास वेद प्रमाण में हैं।
राधा संग गोपियां रहती हैं,
कवितायें सब कुछ कहती हैं।

भूषण विद्यापति मतिराम
रस वीर श्रृंगार व प्रेम काम।
जगनिक का आल्हा जोश भरे,
वीरों के यश कर नाम करें।

कादंबरी में बसता भट्ट बाण,
बन महाकवि बन महाप्राण।
कितना गुजर जाये जमाना,
शेख फरीद,बाहू सुल्ताना।

इश्क़ में बुल्ला भया दीवाना,
शाह हुसैन अज़ब मस्ताना।
ये जीवित बन पाक कलाम,
अब भी जन झुक करें सलाम।

गोस्वामी तुलसी कहाँ मरा,
चौपाई बन कर पास खड़ा।
रसखान है सूर कबीरा हैं,
लगता संग सहित शरीरा हैं।

बोली तो राजस्थानी है,
कविता में विरह की वाणी है।
जीवन्त एक भक्ति कहानी है,
मीरा क्या प्रेम दीवानी है।

पत्नी से आहत मूर्ख युवक,
देवी को मनाने निकल पड़ा।
कवि नहीं महाकवि बन करके,
कई महाकाव्य लिए पास खड़ा।

विक्रम सम्भव या रघुवंशम
अभिज्ञान शाकुन्तल मेघदूत।
अग्निमित्र मालविका रचनाएं,
कर देती सबको वशीभूत।

मैथिली शरण नहीँ गुप्त कहीं,
लगता है दिनकर,पन्त यहीं।
माखन,प्रसाद, निराला हैं,
साहित्य के एक शिवाला हैं।

गाथा के प्रेम की वेदी पर
खुब लिखा प्रेमचंद बन मुंसी।
निर्मला और गोदान गबन,
रचना ज्यों बजती हो बंसी।

क्या अजब पिलाती है हाला,
हरिवंशराय की मधुशाला।
तिनकों से नीड़ निर्माण करे,
और कर देती है मतवाला ।

मुक्तिवोध वाक्यों को छेड़ा,
हो गया चाँद का मुंह टेढ़ा।
अब तक के सारे कलमकार,
उन सबको मेरा नमस्कार।

कल कल धारा बन बहती हैं,
कवितायें सब कुछ कहती हैं।
अनुराग बिखेरे फिरती हैं।
कवितायें सब कुछ कहती हैं।
सतीश ‘सृजन’

Language: Hindi
1 Like · 258 Views
Books from Satish Srijan
View all

You may also like these posts

आजादी का शुभ दिन आज आया हैं
आजादी का शुभ दिन आज आया हैं
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
पूछन लगी कसूर
पूछन लगी कसूर
RAMESH SHARMA
जिसे सुनके सभी झूमें लबों से गुनगुनाएँ भी
जिसे सुनके सभी झूमें लबों से गुनगुनाएँ भी
आर.एस. 'प्रीतम'
कविता
कविता
Shiva Awasthi
मन का भाव
मन का भाव
Mahesh Jain 'Jyoti'
आ रही हो न (बारहमासा)
आ रही हो न (बारहमासा)
सोनू हंस
सजावट की
सजावट की
sushil sarna
*भूल कर इसकी मीठी बातों में मत आना*
*भूल कर इसकी मीठी बातों में मत आना*
sudhir kumar
कभी भी आपका मूल्यांकन किताब से नही बल्कि महज एक प्रश्नपत्र स
कभी भी आपका मूल्यांकन किताब से नही बल्कि महज एक प्रश्नपत्र स
Rj Anand Prajapati
गजल
गजल
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
पर्वत और गिलहरी...
पर्वत और गिलहरी...
डॉ.सीमा अग्रवाल
शायद रोया है चांद
शायद रोया है चांद
Jai Prakash Srivastav
आपकी सोच
आपकी सोच
Dr fauzia Naseem shad
यारा  तुम  बिन गुजारा नही
यारा तुम बिन गुजारा नही
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
हो सके तो मुझे भूल जाओ
हो सके तो मुझे भूल जाओ
Shekhar Chandra Mitra
ढूँढू मैं तुम्हे कैसे और कहाँ ?
ढूँढू मैं तुम्हे कैसे और कहाँ ?
Abasaheb Sarjerao Mhaske
अरसा हो गया हमको किसी से कहे हुए...!
अरसा हो गया हमको किसी से कहे हुए...!
AVINASH (Avi...) MEHRA
युवा सपूतों
युवा सपूतों
Dr.Pratibha Prakash
कुंडलियां
कुंडलियां
seema sharma
😘
😘
*प्रणय*
युग बदल गया
युग बदल गया
Rajesh Kumar Kaurav
जिंदगी अच्छे और बुरे दोनों पलों से मिलकर बनी है, दोनों का अप
जिंदगी अच्छे और बुरे दोनों पलों से मिलकर बनी है, दोनों का अप
ललकार भारद्वाज
पाँव थक जाएं, हौसलों को न थकने देना
पाँव थक जाएं, हौसलों को न थकने देना
Shweta Soni
विश्व की पांचवीं बडी अर्थव्यवस्था
विश्व की पांचवीं बडी अर्थव्यवस्था
Mahender Singh
दोहे
दोहे
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
अनाथों सी खूंँटियांँ
अनाथों सी खूंँटियांँ
Akash Agam
"बीच सभा, द्रौपदी पुकारे"
राकेश चौरसिया
*जो कहता है कहने दो*
*जो कहता है कहने दो*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता
करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता
पूर्वार्थ
जो कभी थी नहीं वो शान लिए बैठे हैं।
जो कभी थी नहीं वो शान लिए बैठे हैं।
सत्य कुमार प्रेमी
Loading...