Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Nov 2022 · 1 min read

तू क्या सोचता है

तू क्या सोचता है
ऐसे ही रहेगा सबकुछ हमेशा
कुछ बदलेगा नहीं
है अभी अंधेरा यहां
ये अंधेरा कभी छंटेगा नहीं
सूरज उगेगा नहीं

तू क्या सोचता है
है अभी नहीं वो पास तेरे
क्या तुझे वो मिलेगा नहीं
थोड़ा सब्र करना सीख
आएगा नहीं जबतक बसंत
फूल तबतक खिलेगा नहीं

तू क्या सोचता है
मुश्किल सफर है ये ज़िंदगी का
खुशी से कटेगा नहीं
देख इसको जीकर
दूसरों की खुशी में शामिल होकर
जन्नत से कम लगेगा नहीं

तू क्या सोचता है
हमेशा झूठ ही जीतेगा यहां पर
सच कभी जीत नहीं पाएगा
देख लेना जीत आखिर में
सच की ही होती है इसमें कोई संशय नहीं
झूठ जल्दी ही हांफ जायेगा

तू क्या सोचता है
तू ही चला रहा है ये संसार
तेरे बिन रुक जायेगा सब
कितने आए और चले गए
किसी के जाने से रुक जाए जग
ऐसा जग में हुआ है कब

तू क्या सोचता है
दूसरों के सामने तेरी कोई हैसियत नहीं
तू उनका मुकाबला कर पाएगा नहीं
मेहनत करेगा तो तू उनसे कम नहीं
जीत जायेगा, पहुंचेगा तू भी वहीं,
लेकिन सोच नहीं बदलेगा, तो हार जाएगा वहीं

तू क्या सोचता है
बस सोचकर ही पार कर देगा
तू ये तेज़ी से बहता हुआ दरिया
कूदेगा तू इसमें जब
तैरकर ही पार कर पाएगा तू ये दरिया
और बनेगा प्रेरणा का ज़रिया।

Loading...