Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Oct 2022 · 1 min read

" अद्भुत, निराला करवा चौथ "

” अद्भुत, निराला करवा चौथ ”
आज आप संग बात कर रही मैं
अद्भुत, निराले करवा चौथ की
कार्तिक मास में चतुर्थी को आता
सुहागिनों के निर्मल मौन व्रत की,
प्रभात में उठकर करें सब तैयारी
करवा रख कर सजाएं पूजा का थाल
करें पति के स्वस्थ जीवन की कामना
सिंदूर से महकाएं अपना अपना भाल,
पतियों को भी आज खूब रिझाए
पवित्र सुहागिनों के मन की चंचलता
विवाहित जोड़े की आखों को सुहाए
शीतल रात की फैली चांदनी निर्मलता,
नवविवाहित जोड़े ज्यों आकर्षण होता
पति पत्नी का आज जवां होता प्यार
कार्य, व्यापार, ऑफिस सब छोड़ पति
आशीर्वाद देकर पत्नी का करे उद्धार,
इस पावन पर्व करवा चौथ का
मीनू भी करती है बेसब्री से इंतज़ार
सोलह श्रृंगार से सजकर मचलती
राज संग करे फिर चांद का दीदार।

Dr.Meenu Poonia

Loading...