Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Sep 2022 · 1 min read

बेटियां

खुदा की इनायत होती है बेटियां
ईश्वर का वरदान होती है बेटियां
जिसके घर पर नहीं होती
उसकी फरियाद होती है बेटियां

जीवन का आधार होती है बेटियां
प्यार का सार होती है बेटियां
इस वृहद संसार में, स्वयं में ही
एक छोटा सा संसार होती है बेटियां

खुशियों से भर देती है उसको
जिस घर में जन्म लेती है बेटियां
लक्ष्मी बनकर शादी के बाद
ससुराल में खुशियां बांटती है बेटियां

मां की दुलारी होती है बेटियां
पिता की लाडली होती है बेटियां
लड़ती भी है प्यार भी करती है
बहन बनकर और भी प्यारी होती है बेटियां

जीवन गुलशन तो गुल है बेटियां
जीवन रंग है तो इंद्रधनुष है बेटियां
हो पहाड़ या मैदान हर जगह सहज
बहते दरिया का जल है बेटियां

अब वो दिन गए जब घर की
चार दिवारी में ही रहती थी बेटियां
जमीं हो या हो फिर आसमान
आज अपनी राह खुद बनाती है बेटियां

Loading...