पितृपक्ष_विशेष
नमन
पूजनीय पितृ हमारा आपका हम सभी का सर्वथा कल्याण करें।
#पितृपक्ष_विशेष
____________________________________________
दे गये हमको धरा पर जन्म जीवन मान प्यारे।
व्यक्त कर निष्ठा तू अपनी दे उन्हें सम्मान प्यारे।।
है यही अवलंब बाकी क्या उन्हें हम दे रहे हैं।
बंध का अनुबंध ऐसा सब उन्हीं से ले रहे हैं।
जो हमें सब दे गये थे वंश की वो आन प्यारे।
व्यक्त कर निष्ठा तू अपनी दे उन्हें सम्मान प्यारे।।
दान देकर तू बड़ा कैसे हुआ हमको बता दे।
जो मिला उनसे मिला यदि है गलत हमको जता दे।
धन्यवादी बन अभी तू मान ले अहसान प्यारे।
व्यक्त कर निष्ठा तू अपनी दे उन्हें सम्मान प्यारे।।
भेंट हमको दे गये जो इस जगत में नाम अपना।
छोड़ कर कबके गये तेरे लिए निज धाम अपना।
पक्ष यह उनके लिए करले तनिक गुणगान प्यारे।
व्यक्त कर निष्ठा तू अपनी दे उन्हें सम्मान प्यारे।।
श्राद्ध यह श्रद्धा समर्पित सत्य है स्वीकार कर ले।
पूज्य-पूज्या मान ले उनके हृदय अधिकार कर ले।
आज उनके नाम पर ही दीन को दे दान प्यारे।
व्यक्त कर निष्ठा तू अपनी दे उन्हें सम्मान प्यारे।।
दिग दिगंतर से सनातन धर्म का पर्याय सुन्दर।
आचरण का सार सुन्दर कर्म का अध्याय सुन्दर।
कह रहा हम से सनातन है यही शुभ ज्ञान प्यारे।
व्यक्त कर निष्ठा तू अपनी दे उन्हें सम्मान प्यारे।।
✍️ संजीव शुक्ल ‘सचिन’