Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Sep 2022 · 1 min read

आई लव यू / आई मिस यू

कुछ सुकूँ साँ मिला, आज ये शब्द पढ़कर दिल को
💝तसल्ली थोड़ी तो मिली, पर राहत ना मिला दिल को

बस हो गया अब,ना दिल लगेगा, ना लगाना किसी से
💝गम-ए-जुदाई मिला, पर चाहत ना मिला दिल को

कहे होंगे लाखो करोड़ो बार आई लव यू आई मिस यू
💝पर थोड़ा मलाल तो रहेगा हालत ना मिला दिल को

ख़ता हमसे ऐसी क्या हुई जो जुदा हमसे तुम हो गए
💝ख़्यालों में रहे तो आने का आहट ना मिला दिल को

रुसवाई,बेवफ़ाई हाँ क़ुबूल है इंतिजार तिरे लौटने का
💝हम गए वो ना आये इश्क-ए-दावत ना मिला दिल को

©® प्रेमयाद कुमार नवीन

Loading...