Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Sep 2022 · 2 min read

मम्मी थी इसलिए मैं हूँ...!! मम्मी I Miss U😔

वो दुनिया की सबसे हसीन नज़र, जो मुझे दुनिया से खूबसूरत नज़र आया करती थी,

वो ज़िन्दगी के सबसे हसीन पल जिनमे उनके होने भर से खुशियाँ छा जाया करती थी,

वो दुनिया के सबसे हसीन झुर्रियों भरे हाथ जिनकी तस्वीर कभी हमारे गालों पर छप जाया करती थी,

वो दुनिया के सबसे हसीन पैर, जिनपर गिर कर हमारी किस्मत सँवर जाया करती थी,

वो दुनिया की सबसे प्यारी नींद जो उनकी गोद में सिर रखकर आया करती थी,

वो दुनिया की सबसे मीठी आवाज़, जो डाँट वो हमें लगाया करती थी,

वो मेरी दुनिया, मेरी ज़िन्दगी… मेरी मम्मी थी,
जो अब साथ नहीं पर उनका एहसास आज भी है…

वो गुस्से में भी प्यार जताती थी,
रोते-रोते भी वो हमें हँसाया करती थी,

मम्मी से बेहतर बच्चों कों कौन जानता हैं,
वहीं थी जिसके आँचल में हम कभी छिप जाया करते थे,

वहीं थी जिसकी बातों पे कभी हम रूठ जाया करते थे,
वहीं थी जो हमारी हर जरुरत कों पहले ना कहकर, चुपके से ले आया करती थी,

वहीं थी जो हमारी खातिर कभी दुनिया से लड़ जाया करती थी,
वहीं थी जो हमें कभी -कभी खुद से मिलाया करती थी…

वहीं थी मेरी मम्मी … जो खुद तकलीफ में होकर भी हमें हर तकलीफ से बचाया करती थी,

उनके आँसुओ को हम कभी पड़ ना सके, कितने दर्दो से वो सहम जाया करती थी,
मैं उनके एक दर्द को भी कम ना कर सका, और वो आँखरी वक़्त में भी हमारे अच्छे से रहने की दुआ मनाया करती थी…

उन्हें जाना होता अगर इन उलझनों से दूर तो वो कब का चली गयी होती,
मम्मी ने हमारी खातिर संघर्ष भरे दिनों में भी हार नहीं मानी,

गर्मी हो या बारिश हो या कड़ाके की ठण्ड,
मम्मी ने हर वक़्त हमारे लिए, अपनी खुशियों को कुर्बान किया,
मैं स्तब्ध हूँ उनके जाने से,
मैं भूल नहीं पाऊंगा उनका संघर्ष, उनका त्याग, उनकी यादे…
वो हमेशा मुझमे शामिल रहेगी… उनका अंश बनके,
मम्मी थी इसलिए मैं हूँ…!!
मम्मी I Miss U😔😔
😔❤😔

Loading...