Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Aug 2022 · 1 min read

गणेश है हम सबके प्यारे

गणेश है हम सबके प्यारे

आज है जन्मदिन उनका

पधारें है वे द्वार हमारे

भोली सूरत नयन मतवारे

शिव गौरा के पुत्र कहलाते

मोदक है उनको बहुत भाते

देवों में वो देव हमारे

सबसे पहले पूजते सारे

रिद्धि-सिद्धि के है वो दाता

भक्तों के लिए भाग्य विधाता

द्वार गणेश के कोई आता

नहीं कोई जन खाली जाता

खुशियों से झोली उसकी भर देते

कृपा अपार उस पर कर देते

आओ गणेश चतुर्थी मनाएँ

घर अपने लम्बोदर को बुलाएँ

स्वागत की कर लो तैयारी

‘बप्पा मोरिया ‘ सब बोलो बारी बारी

चलकर धीमे कदमों से शुभता लाएं है

करने सबका मंगल आज गणेश आये है।

Loading...