Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Aug 2022 · 1 min read

मुझको सन्तुष्टि इसी में है

अगर आज तुम इस अवस्था में हो,
तो इसके सृजन की भूमिका में,
मूलकर्मी और कर्त्ता कौन है,
यही प्रश्न विचारणीय है,
मैं यही सोचता हूँ ,
मेरी सन्तुष्टि इसी में है।

तुम जानते हो कि
मैंने ऐसा क्या कहा है,
अगर खामोश हूँ मैं आज,
तो पक्षकार हूँ तेरी खुशी का,
मैं समझ रहा हूँ सच को,
तेरी भंगिमा और नजर को,
मेरी सन्तुष्टि इसी में है।

क्या नहीं किया तुम्हारे लिए,
कब नहीं झुका हूँ तुम्हारे लिए,
कब नहीं बहाये ऑंसू मैंने,
तुम्हारी खुशी के लिए,
किसको नहीं बनाया दुश्मन,
तुम्हारी इज्जत के लिए मैंने,
मेरी सन्तुष्टि इसी में है।

किससे नहीं तोड़ा मैंने रिश्ता,
सदा तेरा साथ निभाने के लिए,
अब बहा रहे हो ऑंसू तुम,
तलाश और पुकार रहे हो मुझको,
और मैं दूर जा रहा हूँ तुमसे,
इसलिए कि कुछ नहीं मिलेगा तुमसे,
मेरी सन्तुष्टि इसी में है।

शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
मोबाईल नम्बर- 9571070847

Loading...